'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' रीटा रिपोर्टर Priya Ahuja दोबारा बनीं दुल्हन | NN Bollywood

2021-11-24 127

टीवी जगत के मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. ये एक ऐसा शो है जिसे दर्शक इतने सालों के बाद भी पसंद कर रहे हैं. शो के हर एक किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसके साथ ही इतने सालों में दर्शकों को शो के किरदारों से खास लगाव भी हो चुका है. हाल ही में शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) काफी सुर्खियों में हैं. प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) अपने बेटे के सामने दूसरी बार शादी रचाई है #PriyaAhuja #TaarakMehtaKaOoltahChashmah #NNBollywood